Friday, 2 September 2016

Shyam Lagan

वो क्षण कितना अद्भुत होगा,जब छूटेगी मन से तृष्णा..

हृदय द्वार पर दस्तक देगा,राधा के सँग मेरे कृष्णा..

वही रास फिर वही बांसुरी,वही मगन मन मतवाला..

झूम झूम के दोहरायेगा श्याम तुम्हारी मधुशाला..

🌹मेरी पहचान मेरे कान्हा जादूगर 🌹

🌹🌹शुभ संध्या व रात्रि मित्रो 🌹🌹

🙏👣 राधे कृष्णा 👣

🌹🌹🌹 ।।कान्हा कृपा करे सब पर ।।🌹

No comments:

Post a Comment