फूलो में सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी और साथ सज रही है ब्रिजभानु की दुलारी टेड़ा सा मुकुट रंखा है कैसे सर पर करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से बिन मोल बीके गयी हु जबसे छबि निहारी फूंलों मेन सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी
बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते जीवन बिताया सारा इंतज़ार करते करते रह रह के मेरे दिल में उठती है ये तरंगे हैं दिल में मेरे केवल तुझसे मिलने की उमंगे कभी आ भी जाओ प्रीतम , यु ही राह चलते चलते बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते जीवन बिताया सारा इंतज़ार करते करते...... Radhe Radhe
No comments:
Post a Comment