Saturday, 3 September 2016

Vijendra Kumar Bio Data, Personal Profile, Career details.

Personal Details:Vijendra Kumar  is a Profession Person of Dausa, Rajasthan, India. He was Born on 15 August  1995 in  Mitrapura, Dausa, Rajasthan, India.His Fathes Name is Hari Ram and Mother's Name is Rajjo Devi. He was Completed Her Education in Bechlor of Commerce in University of  Rajasthan, India. He is very Honesty Person.

Education Detail:-  Bachelor of Commerce from University of Rajastha, India in 2016.

Career:-  He want to Become his Career in Government Job so, he is Running his Study.

Present Woking:-  Performance Technology Dausa,                                                As a Computer Operator.

Hobby:-  Listening is ShreeMad Bhagwar Katha, Ramayan.& Bhajan Singing.

Friday, 2 September 2016

Jaya Kishori Ji Personal details, Bio data, Religious Career

Personal Detail:-        बालव्यास   राधास्वरुपा पूज्या जया "किशोरीजी" का जन्म राजस्थान की मरुधर पावन भूमि के सुजानगढ़ नामक गॉव में गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ। दादाजी एवं दादीजी के सानिध्य में रहने और घर में भक्ति का माहौल रहने के कारण बचपन में ही मात्र 6 वर्ष की अल्पआयु में ही आपके हृदय में भगवान श्री कृष्ण के प्रति प्रेमभाव जागृत हो गया। बचपन में दादाजी एवं दादीजी के द्वारा भगवान की करुणा, उदारता और भक्त के प्रति अनन्य प्रेम से जुड़ी कहानियां सुनकर आपके मासूम और निश्चल कोमल हृदय में भगवान के प्रति दृढ़ विश्वास बढ़ता चला गया और यही प्रेमभाव, भक्तिभाव 6 वर्ष की छोटी बालिका जया "किशोरीजी" के मुखारबिन्द से ऐसा उमड़ा, जिसने भजनों के माध्यम से जन-जन के हृदय को बहुत ही गहराई से छुआ। बचपन से ही परम पूज्य गोलोकवासी स्वामी श्री रामसुखदासजी महाराज की वाणी से अत्यधिक प्रभावित होकर उनकी वाणी को ही आपने अपना गुरु स्वीकार कर लिया और उनके द्वारा गाये गये "नानी बाई रो मायरो" को अपनी मातृभाषा मारवाड़ी (राजस्थानी) भाषा में तैयार किया और फिर इसे जन-जन के हृदय तक पहुंचाया

Education :-  मात्र 9 वर्ष की अल्पआयु में ही आपने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम्, श्रीरुद्राष्टकम्, शिवपंचाक्षर स्तोत्रम्, दारिद्रय दहन शिव स्तोत्रम् आदि कई स्तोत्रों को गाकर जन-जन का मन मोह लिया। 10 वर्ष की अल्प आयु में ही आपने अमोघफलदायी सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड गाकर लाखों भक्तों के मन में अपना एक विशेष स्थान बना लिया। आपके तात्कालिन गुरु भागवताचार्य ज्योतिषाचार्य गुरुदेव पं. श्री विनोदकुमारजी सहल हैं, जिनसे आप श्रीमद् भागवत ज्ञान महायज्ञ की शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।


Present Working -  Nani Bai Ko Mayro, Shree Mad Bhagwar Katha, Ramayan etc...


Shyam Lagan

वो क्षण कितना अद्भुत होगा,जब छूटेगी मन से तृष्णा..

हृदय द्वार पर दस्तक देगा,राधा के सँग मेरे कृष्णा..

वही रास फिर वही बांसुरी,वही मगन मन मतवाला..

झूम झूम के दोहरायेगा श्याम तुम्हारी मधुशाला..

🌹मेरी पहचान मेरे कान्हा जादूगर 🌹

🌹🌹शुभ संध्या व रात्रि मित्रो 🌹🌹

🙏👣 राधे कृष्णा 👣

🌹🌹🌹 ।।कान्हा कृपा करे सब पर ।।🌹

Thursday, 1 September 2016



फूलो में सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी और साथ सज रही है ब्रिजभानु की दुलारी टेड़ा सा मुकुट रंखा है कैसे सर पर करुणा बरस रही है करुणा भरी निगाह से बिन मोल बीके गयी हु जबसे छबि निहारी फूंलों मेन सज रहे है श्री वृंदावन बिहारी 


बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते जीवन बिताया सारा इंतज़ार करते करते रह रह के मेरे दिल में उठती है ये तरंगे हैं दिल में मेरे केवल तुझसे मिलने की उमंगे कभी आ भी जाओ प्रीतम , यु ही राह चलते चलते बन जाऊं तेरी प्यारी तुझे प्यार करते करते जीवन बिताया सारा इंतज़ार करते करते...... Radhe Radhe
तुजे ओढ़ लू या तेरा लिबास हो जाऊ , ! तेरे रंगों में ढल कर इक अहसास हो जाऊ इक रात जो मिले मुझे तेरी ज़ात से तू समंदर बन जा और में तेरी प्यास बन जाऊ तेरे वजूद से है मेरे चेहरे पे ख़ुशी की खनक तेरा चहेरा ना देखू तो श्यामा उदास हो जाऊ फक्त इतनी सी ख्वाइश हे जिंदगी में कनैया फिर भले में किस्सा बनू या फना हो जाऊ तेरे लब्स तेरे हाथ मेरे इक इक नक्श अमर कर ले तू मुझे भूल ना पाए मैं इतनी तेरी ख़ास हो जाऊ....Radhe Rani Kripa.